शादी के 11 साल बाद गुरमीत और देबिना को मिली ये खुशी: सोशल मीडिया से बताई खुशी
टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर खुशियों ने दस्तक दी हैं। कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये बताया कि वो दोनों माता-पिता बनने वाले है। फैंस सहित टीवी के सितारे कपल को बधाई देते हुए पोस्ट पर कॉमेंट कर रहे हैं। शादी को हुए इतने सालो में दोनों पहली बार पैरेंट्स बनेंगे।
कपल ने पैरेंट्स बनने की खुशी जाहिर कर एक फोटो सोशल मीडिया में शेयर किया, जिसमे दोनों ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है। जहां गुरु फोटो में अपनी वाइफ के कमर में हाथ डाले कैमरे की तरफ देख मुस्कुरा रहे हैं, वहीं अपना बेबी बंप देबिना फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "टू बीइंग 3... चौधरी जूनियर आ रहा हूं। आपका आशीर्वाद मांग रहा हूं। #पेरेंटस्टोब #गुरबीना।"
आपको बता दे, 2011 में गुरमीत और देबिना की शादी हुई थी। शादी से पहले दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। सीरियल 'रामायण' के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। जहां राम का किरदार गुरमीत निभा रहे थे, वहीं सीता का रोल देबिना कर रही थी। कैमरे पर राम और सीता का किरदार निभाते-निभाते दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। आपको बता दे, गुरमीत और देबिना की शादी को 11 साल हो चुके है और शादी के इतने साल बाद दोनों पहली बार माता-पिता बनने जा रहे है।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News